सासनी 26 जुलाई । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (एडीएचआर) की स्थानीय इकाई द्वारा श्री रामलीला मैदान में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जय मां केला देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक, हाथरस के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ एडीएचआर के महासचिव श्री प्रवीण वार्ष्णेय और डॉ. लोकेश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह गभाना रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय और नगर सचिव दीपक शर्मा ने कहा कि हमारे पास डॉक्टर की डिग्री नहीं है, फिर भी हम रक्तदान करके किसी की ज़िंदगी बचा सकते हैं। रक्त की हर बूंद किसी की उम्मीद होती है। एक छोटा कदम किसी के लिए नई सुबह, किसी मासूम की मुस्कान और किसी परिवार की खुशी बन सकता है। आइए, मिलकर समाज को सशक्त, स्वस्थ और संवेदनशील बनाएं। रक्तदान करें, जीवनदान दें। सुबह 9 बजे से ही महिलाएं और पुरुष जोश और उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में पहुंचने लगे। कुल 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्रमल वार्ष्णेय, रुपेश वार्ष्णेय, ध्रुव शर्मा, शशिकांत शर्मा, लव वार्ष्णेय, अर्चित गौतम, नीरज वार्ष्णेय, विवेक उपाध्याय, हिमांशु वार्ष्णेय, ममतेश वार्ष्णेय, राकेश शर्मा, पंकज वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, डॉ. वीरेंद्र कुशवाह, डॉ. विकास सिंह, निर्देश वार्ष्णेय, विपुल लुहाड़िया, अभिषेक वार्ष्णेय, मोनू वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन के माध्यम से कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को रक्तदान के ज़रिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह शिविर न केवल देशभक्ति की भावना को जीवित करता है, बल्कि युवाओं को सामाजिक सेवा की ओर भी प्रेरित करता है।