हाथरस 06 अगस्त । जनपद हाथरस में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित हाथरस क्रिकेट एसोसिएट के द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन दिनांक 6 अगस्त से 8 अगस्त तक होना निश्चित है, जिसमें आज पहला मैच सुबह 8 बजे से तथा दूसरा मैच 12 बजे अन्डर-14 ब्लू ब्लास्टर्स बनाम ग्रीन ब्लास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें टीम द्वारा द्वारा 20 ओवर में 116 रन बनाए जिसमें आदिल खान ने 54 रन नॉटआउट तथा ग्रीन ब्लास्टर ने रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की, जिसमें देव कुमार ने 43 रन तथा युग शर्मा ने 27 रन का योगदान दिया।
दूसरा मैच अन्डर-16 एलाइट स्ट्राइकर्स बनाम् एलाइट टाइटन्स के बीच खेला गया। एलाइट स्ट्राइकर्स ने 94 रन बनाए, जिसमें शौर्य शर्मा ने 27 रन बनाये। एलाइट टाइटन्स की तरफ से हर्षक कौशिक ने 32 रन नॉट आउट, हेमन्त ने 3, शिवम ने 2 विकेट लिये। जिसमें एलाइट टाइटन्स की टीम विजयी हुयी। मैच में एम्पायर की भूमिका मुकुल दीक्षित, जुनैद अहमद, शांतनु भारद्वाज के द्वारा निभाई गयी। दोनो ही मैचों में क्रिकेट खिलाड़ियों ने जी-तोड़ मेहनत की तथा साथ ही दर्शकों ने काफी लुत्फ उठाया। क्रिकेट मैच की लाइव रिकार्डिग की गयी व साथ ही क्रिकेट का स्कोर लाइव विभिन्न लोागें ने घर बैठे ही देखा, जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमियों ने हाथरस क्रिकेट एसोसिएशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। हाथरस क्रिकेट एसोसिएट के अध्यक्ष सुजीत पचौरी, सचिव दिनेश कुमार गोल्डी गोलू पचौरी, चन्द्रमोहन, कोषाध्यक्ष-धर्मेन्द्र चौधरी, आशीष मौहम्मद सहसचिव, सौरभ चन्द्रा, राहुल कुमार, विशाल जादौन, दिव्यांशु स्कोरर, इकवाल, अमित कुशवाह, फैजान अली वेग, अशद आदि उपस्थित रहे।