हाथरस 01 जुलाई । आज बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के अंतर्गत स्टीयरिंग कमेटी, मिड डे मील टास्क फोर्स , ऑपरेशन कायाकल्प तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी हाथरस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्राचार्य डायट हाथरस, जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, जिला पंचायत राज अधिकारी हाथरस, जिला कार्यक्रम अधिकारी हाथरस, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस ,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी हाथरस, जिला पूर्ति अधिकारी हाथरस, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हाथरस , प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार पीसी बांग्ला कॉलेज हिंदी , समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जनपद हाथरस, सत्यवीर सिंह प्रवक्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय टुकसान हाथरस, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी समस्त, जिला समन्वयक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, व एसआरजी उपस्थित रहे बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मध्यान भोजन, विद्यालय निरीक्षन , सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन, रसोइया मानदेय,ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय सासनी एवं मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक चयनित संविलियन विद्यालय बर्धबारी के निर्माण की समीक्षा की गई तथा संबंधित कार्यकारी संस्था को समय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई विभिन्न शिक्षण सामग्रियों का विधिवत रूप से प्रयोग किया जाए तथा समस्त सामग्रियों के बारे में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए जिससे निरीक्षण के समय उक्त सामग्रियों की विद्यालय स्तर पर समीक्षा की जा सके । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति एवं उनकी शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए । अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया