
हाथरस 26 जनवरी । शहर के गणेश सिटी स्थित विनायक इंटरनेशनल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष के.के. चौधरी एवं डायरेक्टर हरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राष्ट्रगान की गूंज के साथ पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
समारोह के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं वरिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया और वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, अधिकारों एवं नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम एवं देशसेवा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
विद्यालय के अध्यक्ष के.के. चौधरी एवं प्रधानाचार्य करीना सिंघल ने भी अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी और कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है।
इस अवसर पर विद्यालय के उप-चेयरमैन कृष्ण कुमार, नोबेल सिंह, कुशल पाल सिंह, उप प्रधानाचार्या करीना सिंघल, समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लंच, रिफ्रेशमेंट एवं मिठाई का वितरण किया गया तथा ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रगीत के साथ समारोह का सफलतापूर्वक समापन किया गया।


















