
वाराणसी 06 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह के दौरान सफाईकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की। अब प्रदेश के सभी सफाईकर्मियों को मासिक ₹16,000 से ₹20,000 सीधे उनके बैंक अकाउंट में भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही सभी सफाईकर्मियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा, जिसकी मदद से वे 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकेंगे। सीएम योगी ने समारोह में कहा कि आने वाली दीपावली तभी सार्थक होगी जब गरीब लोगों के घरों में मिठाई पहुंचे और उनके अंधेरे घरों में दीपक की रोशनी जगमगाए। उन्होंने मंच से सफाईकर्मियों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीधे खाते में भुगतान होने से अब कोई सफाईकर्मी शोषण का शिकार नहीं होगा। आयुष्मान कार्ड बनने से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं रहेगी, और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की और लिखा, “स्वच्छता कर्मी ही स्वच्छता का आधार हैं। स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने वाले सभी स्वच्छता मित्रों को हार्दिक बधाई। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ काशी’ विजन को आगे बढ़ाया गया है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में इस दीपावली पर सफाईकर्मियों के घर मिठाई और दीपक पहुंचे, ताकि समाज में समरसता और उत्सव की भावना बनी रहे।










