Hamara Hathras

13/09/2024 10:38 pm

Latest News

नई दिल्ली 30 अगस्त । अगर आप रेगुलर हवाई यात्रा करते हैं या हवाई यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। एयरलाइन कंपनी विस्तारा 3 सितंबर से टिकट बुकिंग बंद कर रही है। वहीं 11 नवंबर के बाद कंपनी के हवाई जहाज आसमान में उड़ान नहीं भर पाएंगे। दरअसल, एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन का मर्जर होने जा रहा है। विस्तारा एयरलाइन के जहाज 11 नवंबर को आखिरी उड़ान भरेंगे और 12 नवंबर से वे एयर इंडिया का हिस्सा हो जाएंगे। इसके बाद आप एयर इंडिया के प्लेटफॉर्म के जरिए ही इसकी टिकट बुक करा सकेंगे। बता दें कि एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से एफडीआई को मंजूरी मिल गई है। विस्तारा एअर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस का जॉइंट वेंचर है। इस विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस विलय के पूरा हो जाने के बाद विस्तारा के सभी विमान एयर इंडिया का हिस्सा हो जाएंगे। इसके बाद विस्तारा के विमानों का ऑपरेशनल एयर इंडिया की ओर से किया जाएगा। साथ ही इन विमानों द्वारा संचालित मार्गों के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट से होगी।

अगर किसी ने पहले ही टिकट बुक करा ली है तो?
अगर किसी यात्री ने पहले ही विस्तारा एयरलाइन की 12 नवंबर या इसके बाद के सफर की टिकट बुक कराई है तो उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यात्रियों को इस बारे में एयरलाइन की ओर से पहले से जानकारी दे दी जाएगी। साथ ही यात्री अपनी ट्रैवल से जुड़ी जानकारी अपडेट करने के लिए कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

लॉयल्टी मेंबर का क्या होगा?
विस्तारा से काफी लॉयलटी मेंबर जुड़े हुए हैं। ऐसे में सवाल है कि इस कंपनी के एयर इंडिया में मर्ज होने के बाद लॉयल्टी मेंबर का क्या होगा? तो बता दें कि विस्तारा ने पहले ही लॉयल्टी प्रोग्राम (क्लब विस्तारा) को एयर इंडिया के लॉयल्टी प्रोग्राम (फ्लाइंग रिटर्न्स) के साथ विलय करने की पहल कर दी थी। यानी अब वे एयर इंडिया के लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्य होंगे। हालांकि इसके इन मेंबर्स को फ्लाइंग रिटर्न्स में जाकर साइन अप करना होगा। इसके बाद क्लब विस्तारा से फ्लाइंग रिटर्न्स में एक-एक करके पॉइंट ट्रांसफर किए जाएंगे।

क्या सर्विस में कोई असर पड़ेगा?
ऐसा नहीं होगा। एयरलाइंस ने सुनिश्चित किया है कि लगभग सभी मामलों में जो फ्लाइट विस्तारा के तौर पर चल रही हैं, वे 2025 की शुरुआत तक उन्हीं विमानों और क्रू मेंबर्स के साथ चलती रहेंगी। हालांकि एक यूनिट के तौर पर कंपनी किसी भी इमरजेंसी, ग्राउंडिंग या चेक और रीब्रांडिंग के लिए विमानों को हटा सकती है। जिन यात्रियों ने प्रीमियम इकॉनमी में टिकट बुक कराई है, उन्हें यह समसया हो सकती है। क्योंकि विस्तारा के विपरीत एयर इंडिया के कुछ ही विमानों में प्रीमियम इकॉनमी सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page