सादाबाद 03 अगस्त । आज जनपद हाथरस की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहपऊ रोड स्थित एक मैरिज होम पर बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठनात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। बैठक में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन कु. मायावती जी के दिशा-निर्देशों के तहत सेक्टर और बूथ कमेटियों के सम्मानित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूती से संचालित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य अतिथि विक्रम सिंह जाटव, मुख्य मंडल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसपी की सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के दलित, शोषित और वंचित वर्गों को न्याय दिलाना तथा प्रदेश में अमन-चैन का माहौल स्थापित करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मायावती जी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। मुख्य मंडल प्रभारी अरविंद आदित्य ने बहन मायावती द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया। वहीं अनिल बघेल जी ने कहा कि बघेल समाज का वास्तविक कल्याण बहुजन समाज पार्टी में ही संभव है। विजेन्द्र सिंह विक्रम, मंडल प्रभारी ने बाबा साहेब और मान्यवर कांशीराम के संघर्षों को याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के लिए निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अविन शर्मा ने कहा कि वह आदरणीय बहन कु. मायावती जी को अपना आदर्श मानते हैं और सदैव नीले झंडे के साथ समाज सेवा के पथ पर अग्रसर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसपी जिला अध्यक्ष राजकपूर जी ने की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी छोड़कर सादाबाद क्षेत्र के कई मुस्लिम भाइयों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी को और मजबूती मिली है। कार्यक्रम के समापन पर जिला, विधानसभा, सेक्टर एवं बूथ कमेटियों के सभी पदाधिकारियों और उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से आर.सी. निमेष, साहिद कुरैशी, मौनू गौतम, देवेश चौधरी, संजय बघेल, पवन कुमार, राजबहादुर, समर सिंह, मुरारी लाल, महिपाल, दिनेश चौधरी, प्रमोद आज़ाद, डॉ. महेश पिप्पल, योगेश केशरी, के.के. गौतम, ओमवीर प्रधान, मुकेश पिप्पल, दिनेश भारती, संजय सिंह एवं राजकुमार सहित बीएसपी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।