Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 07 अगस्त । प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रॉय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदराराऊ एवं हसायन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिकंदराराऊ सीएचसी की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, वहीं हसायन सीएचसी में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सिकंदराराऊ सीएचसी में निरीक्षण के दौरान डॉ. राजकिशोर वर्मा (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. पवन, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सिद्धार्थ (डेंटल सर्जन) समेत अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित मिले। प्रेम प्रताप सिंह (ऑप्टोमेट्रिस्ट, आरबीएसके) अनुपस्थित पाए गए, जिनकी गैरहाजिरी को सड़क दुर्घटना का कारण बताया गया। क्षय रोग अभियान की समीक्षा में पाया गया कि ब्लॉक में 30,000 जोखिम वाले परिवारों में से 20,000 की स्क्रीनिंग हो चुकी है, शेष 10,000 पर कार्य जारी है। आभा आईडी के निर्माण में भी प्रगति देखी गई, निरीक्षण तक 147 आईडी ओपीडी काउंटर से बन चुकी थीं। लेबर रूम में स्टाफ नर्स माधुरी वर्मा उपस्थित मिलीं। बताया गया कि प्रतिमाह 140–150 प्रसव होते हैं और बीती रात से अब तक 8 सफल प्रसव हो चुके हैं। एक्सरे कक्ष में श्री प्रकाश सचान द्वारा 38 एक्सरे किए जा चुके थे। हालांकि, औषधि कक्ष में फार्मासिस्ट नरोत्तम सिंह ईडीएल दवाओं के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके, जिससे सीएमओ असंतुष्ट दिखे। 6 अगस्त तक 77 एआरवी लगाए जा चुके थे और एएसवी की उपलब्धता पर्याप्त पाई गई।

हसायन सीएचसी में निरीक्षण के दौरान डॉ. हितेश और फार्मासिस्ट विजय शर्मा उपस्थित मिले, जबकि प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंकुश सिंह क्षेत्र भ्रमण पर थे। डॉ. कुसुम (एलएमओ, आरबीएसके) अनुपस्थित पाई गईं, जिनके विरुद्ध सीएमओ ने वेतन पर रोक और स्पष्टीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए। आभा आईडी निर्माण में लापरवाही सामने आई, निरीक्षण तक केवल 14 आईडी बनाई गई थीं। सीएमओ ने स्टाफ को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। लेबर रूम में आरती (स्टाफ नर्स) द्वारा बताया गया कि अगस्त माह में अब तक 27 प्रसव हो चुके हैं, जिनमें से 9 प्रसव 24 घंटे के भीतर हुए। प्रसूता से पूछे गए प्रश्नों में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page