सादाबाद 24 जनवरी । कस्बा-देहात में बढ़ती चोरी की घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में स्थानीय वकील आज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। विशेष रूप से एडवोकेट रविंद्र सिंह के घर में हुई चोरी का एक महीने बाद भी कोई खुलासा न होने से वकीलों में रोष व्याप्त है।
एक माह पूर्व जब एडवोकेट के यहां चोरी हुई थी, तब वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल सादाबाद कोतवाली पहुंचा था। कोतवाल, एसडीएम संजय कुमार और सीओ हिमांशु माथुर ने चोरी का खुलासा करने के लिए 8 दिन का समय मांगा था। लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थिति और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि कस्बे के प्रकाश नगर और प्रगतिपुरम जैसे इलाकों में भी लगातार चोरियां हो रही हैं। पुलिस न तो चोरियां रोक पा रही है और न ही चोरों को पकड़ने में सफल हो रही है। एसडीएम कोर्ट पर वकीलों ने पहले पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिर क्रमिक अनशन पर बैठ गए। जब पुलिस अधिकारी वकीलों को समझाने पहुंचे, तो दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। वकीलों का कहना है कि जब तक चोरियों का खुलासा नहीं होगा, उनका धरना जारी रहेगा।