हाथरस 14 अगस्त । एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में गुरुवार को 11वीं विशाल तिरंगा संदेश यात्रा का शुभारंभ आगरा रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क से हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर बलिदानियों को नमन करना और देशवासियों को एकता का संदेश देना रहा। वक्ताओं ने कहा कि देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जो लाखों शहीदों के बलिदान से संभव हुआ है। यह सिर्फ छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों को याद करने का समय है जिन्होंने स्वतंत्र भारत का सपना साकार किया। वक्ताओं ने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। साथ ही अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप के रवैये को लेकर संदेश दिया कि भारत को कोई भी ताकत झुका नहीं सकती।
तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह पार्क से प्रारंभ होकर नई धर्मशाला, चामड़ गेट, सब्जी मंडी, नयागंज, पत्थर बाजार, नजिहाई, घंटाघर, हलवाई खाना, गुड़िहाई बाजार, रामलीला मैदान, बैनीगंज होते हुए पुनः घंटाघर, मोहनगंज, पुरानी कलेक्ट्रेट, तालाब चौराहा से आर्य समाज, सासनी गेट तक निकाली गई। शहरभर में जगह-जगह रुककर तिरंगा यात्रा ने लोगों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएं और राष्ट्र को नमन करें। यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से प्रवीन वार्ष्णेय, देवेंद्र गोयल, उपवेश कौशिक, शैलेन्द्र सांवलिया, कमलकांत दोबरावाल, मनोज अग्रवाल (राया), सुरेंद्र वार्ष्णेय, ऋषि शर्मा, सचिन खन्ना, डॉ. पी.पी. सिंह, तरुण पंकज, केशवदेव अरोड़ा, मनीष अग्रवाल, राजीव अग्निहोत्री, अजय गुप्ता, ललितेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, आशीष उपाध्याय, आयुष अग्रवाल, मनोज वार्ष्णेय, गोपाल अग्रवाल, मुरारी चौधरी, कपिल अग्रवाल आदि शामिल रहे।