
हाथरस 26 जनवरी । 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अतुल वत्स द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया गया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है और प्रत्येक नागरिक को इस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारगिल युद्ध में शहीद सिपाही हम्वीर सिंह की पत्नी श्रीमती नरसो देवी, सिपाही सत्यवीर सिंह के भाई धर्मवीर सिंह, राफलमैन केदार सिंह की पत्नी श्रीमती रेणू देवी, ग्रेनेडियर संदीप सिंह की पत्नी श्रीमती सीमा रानी, सिपाही सुभाष कुमार की पत्नी श्रीमती कान्ति, नायक उदय सिंह की पत्नी श्रीमती उमा देवी सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. तोताराम शर्मा के पुत्र मनोज शर्मा एवं भोलानाथ वैश्य के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने समारोह को भावविभोर कर दिया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है। कलेक्ट्रेट केवल एक कार्यालय नहीं बल्कि एक परिवार है, जिसमें प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का योगदान समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगामी 15 अगस्त पर अधिकारियों-कर्मचारियों से परिवार सहित सहभागिता करने तथा कलेक्ट्रेट परिसर में सेल्फी प्वाइंट विकसित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रज्ञा यादव सहित अन्य अधिकारियों ने संविधान, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सचिन उपाध्याय ने किया। सशस्त्र पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा झंडारोहण किया गया। जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया। स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जनपदवासियों ने शहीदों और महापुरुषों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया।

















