नई दिल्ली 16 जुलाई । विवादों में घिरी अभिनेता विजय राज की फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर फिलहाल राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि फिल्म अब 21 जुलाई से पहले रिलीज नहीं हो पाएगी।
केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करें: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची शामिल हैं, ने आज की सुनवाई में कहा कि वे इस समय कोई अंतिम आदेश नहीं देंगे। कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं से केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करने को कहा है और केंद्र की समिति को निर्देश दिए हैं कि वह आपत्तियों पर जल्द से जल्द निर्णय ले। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों का पक्ष भी सुना जाए, ताकि निष्पक्ष निर्णय हो सके। इसी सिलसिले में केंद्र की समिति की बैठक आज दोपहर 2:30 बजे आयोजित की गई है।
रिलीज पर रोक हटाने से इनकार
फिल्म निर्माताओं द्वारा सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए जाने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यदि फिल्म से किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान होता है तो उसे बाद में मुआवजा देना संभव नहीं, हालांकि आर्थिक हानि की भरपाई संभव है।
वकील कपिल सिब्बल का तर्क
फिल्म के खिलाफ पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत में दलील दी कि ‘उदयपुर फाइल्स’ एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का सबसे खराब उदाहरण है और इसे रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।
निर्माताओं की दलील
वहीं, फिल्म निर्माताओं ने कोर्ट को बताया कि उन्हें सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है और फिल्म का पूर्व नाम बदलकर ‘उदयपुर फाइल्स’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज में कोई कानूनी बाधा नहीं होनी चाहिए।