हाथरस 07 जुलाई । समाज कल्याण एवं शांति संगठन (SWAPO) द्वारा आज शहर में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल की गई। “हरित भविष्य” के संकल्प के साथ वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन और सेक्सरिया इंटर कॉलेज से हुई। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में कुल 46 पौधों का रोपण कर परिसर को हरा-भरा बनाने की दिशा में कदम उठाया गया। इससे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को न केवल शुद्ध वायु मिलेगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा। सेक्सरिया इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधक लक्ष्मीपति सेकसरिया की मौजूदगी में 5 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लेते हुए पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को महसूस किया। शिक्षकों ने बच्चों को पर्यावरणीय जागरूकता का संदेश भी दिया। इस अभियान में संगठन के पदाधिकारियों के साथ-साथ रेलवे अधिकारी, विद्यालय प्रशासन, और स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया। संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, महासचिव उत्कर्ष शर्मा, और उप महामंत्री दक्ष अरोड़ा ने बताया कि यह अभियान सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में शहर के कई और क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर कपिल अग्रवाल, दिनेश सरदाना, उत्कर्ष शर्मा, लव तायल, रवि वार्ष्णेय, विष्णु मोहन वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल (राया वाले), रघुनन्दन अरोरा, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, श्रीकिशन अरोरा (काके बाबू), सौरभ वर्मा (रेलवे प्रकोष्ठ), प्रेम प्रकाश शर्मा (धार्मिक प्रकोष्ठ), एड. अजय कुलश्रेष्ठ, मुकेश सिंघल (हुंडी वाले), नितिन अग्रवाल (सर्वेश्वर फूड्स), गौरव बंसल, पियूष गुरहा, दीपक गुप्ता (कोयला वाले), दीपेश अग्रवाल (सिकत्रा वाले), आलोक गुप्ता, विकास बंसल, मनीष गोयल, निशांत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।