Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 08 जुलाई । प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के नवगठित अध्यक्ष और पदाधिकारियों का सम्मान समारोह मंगलवार को स्पाइसी होटल में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम बृज कला केन्द्र और राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री मीरा दीक्षित द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई। समारोह में वरिष्ठ कवि अनिल बौहरे ने कहा कि आज के समय में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। समाज और देश में जन-जागरूकता फैलाने में मीडिया की अहम भागीदारी है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ हाथरस जैसे संगठनों की भूमिका अब और भी ज्यादा बढ़ जाती है। प्रेस क्लब के सचिव राजदीप तौमर ने कहा कि पत्रकार सीमित संसाधनों में भी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हैं। प्रेस क्लब का गठन निश्चित रूप से पत्रकारिता क्षेत्र में एक मजबूत पहल साबित होगा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने कहा कि प्रेस क्लब का गठन पत्रकारों को और अधिक संगठित करने में सहायक होगा और इससे जनहित की खबरों को मजबूती से सामने रखा जा सकेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बृज कला केन्द्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि जो पत्रकार निडर होकर सच्चाई सामने लाते हैं, साहित्यिक संस्थाएं सदैव उनका सम्मान करती रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के गठन में इस बात का ध्यान रखा गया है। प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रेस क्लब की छवि को और बेहतर बनाया जाए और सिर्फ उन्हीं संस्थाओं से संपर्क रखा जाए जिनकी सार्वजनिक छवि सकारात्मक हो। कार्यक्रम के अंत में चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के संचालन में सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कवि अनिल बौहरे ने दुपट्टा पहनाकर तथा मीरा दीक्षित ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बृजेश चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता, मंत्री पुनीत उपाध्याय, ऑडिटर जिनेंद्र कुमार जैन, मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर और कार्यकारिणी के सदस्य उमाकांत पुंडीर, शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलकित जैन, उमाकांत कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे। इसके अलावा बीना गुप्ता, एडवोकेट हरिशंकर वर्मा, गिरिराज सिंह गहलोत, पंडित अविनाश चंद्र पचौरी, कपिल नरूला और विष्णु कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page