Hamara Hathras

15/10/2024 7:49 pm

Latest News

हाथरस 15 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के जिला सहसंयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के आरपी शर्मा के नेतृत्व में प्रकोष्ठ का प्रतिनिधित्व मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। उन्होंने बेसिक शिक्षा से संचालित वित्तविहीन प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों की समस्या से अवगत कराया तथा उनसे कहा गया उनके द्वारा अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों को स्थाई कराया जाए अन्यथा उनके यूडाइस कोड बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे पत्र से हाथरस जनपद में संचालित विद्यालय संचालकों में खलबली मच गई थी। इस समस्या के निदान के लिए बीएसए को बताया की प्रमुख सचिव के द्वारा जिओ में 3 वर्ष तक लगातार विद्यालय संचालित होने पर स्वत ही स्थाई माना जाता है। फिर स्थाई मान्यता के लिए संचालकों पर क्यों दबाव बनाया जा रहा है। आपके द्वारा निर्गत पत्र से बीआरसी के द्वारा समिति गठित कर जांच करने के जो निर्देश दिए थे। उसमें अवैध वसूली की शिकायत भी प्राप्त हो रही है कृपया शासन के निर्देशानुसार ही कार्य करें जो विद्यालय अस्थाई या स्थाई संचालित हैं। वह उसी क्रम में ही संचालित रहे यदि कोई संचालक स्थाई मान्यता चाहता है तो नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकता है।

बीएसए हाथरस स्वाती भारती ने बताया कि उनके द्वारा निर्गत पत्र शासन के 2019 के क्रम में किया गया था, जिसमें यह स्पष्ट दिया है कि वित्तविहीन विद्यालय संचालक आरटीई के अंतर्गत नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनकी किसी विद्यालय का शोषण करने की नियत नहीं है। यदि कोई हमारा अधिकारी किसी भी विद्यालय संचालक को पीड़ित करता है या अवैध वसूली करता है तो मुझे फोन से अवगत कराऐ। मैं उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगी। केवल ऐसे विद्यालय जो अवैध कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं या त्रिपाल में चला रहे हैं, ऐसे विद्यालयों के लिए सख्त कार्रवाई तो निश्चित है, जो विद्यालय पांचवी तक मान्यता प्राप्त हैं, वह केवल पांचवी तक ही कक्षाओं का संचालन करें, जो आठवीं तक है, वह आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन करें। पांचवी मान्यता प्राप्त विद्यालय में यदि जूनियर की कक्षा संचालित मिलती है या जूनियर हाई स्कूल में माध्यमिक की कक्षा संचालित मिलती है या शासन की मंशा के अनुसार आरटीइ के अंतर्गत निः शुल्क बच्चों के प्रवेश विद्यालय नहीं करेंगे तो ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, लेकिन मान्यता से संबंधित बीएसए द्वारा कोई दबाव किसी पर नहीं बनाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में आरपी शर्मा के साथ लोकसभा सहसंयोजक डॉ राधेश्याम वाष्णेय पूर्व प्रधानाचार्य बागला इंटर कॉलेज, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव, विधानसभा प्रभारी डॉ रमेश चंद्र उपाध्याय, विधानसभा प्रभारी अनिल कुमार सिंह, युधिष्ठिर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page