हाथरस 23 जुलाई । जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित करायी जाने वाली आरओ-एआरओ-2023 परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापकों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को समय प्रश्न पत्र एकत्र कर परीक्षा केन्द्रों पर समय से उपलब्ध कराने और परीक्षा समाप्ति के उपरांत एकत्र किये गये प्रश्नपत्रों को निर्धारित स्थान पर जमा कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त करने एवं सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्टेटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेगें एवं अपनी देखरेख में प्रश्न-पुस्तिकाओं को खुलवाने, बंटवाने तथा परीक्षा समाप्ति के उपरान्त गोपनीय बण्डल स्टेटिक मजि० से प्राप्त कर जमा कराने हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके लिये पूर्व में सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के 01 दिवस पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर आवागमन के मार्गों की जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर आयोग के मानकों के अनुरूप परीक्षा से सम्बन्धित अनुदेश के निर्देशानुसार तैयारियों को पूर्ण करवाना एवं सी०सी०टी०वी० क्रियाशील होने के बारे में पुष्टि/सत्यापन करने के बाद तैयारी पूर्ण होने की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उसी दिन नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने सेक्टर को स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापक/कक्ष निरीक्षक/वाहय कक्ष निरीक्षक/बायोमेट्रिक टीम/सी0सी0टी0वी0 संचालन तकनीकि सहायकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
परीक्षा हेतु आयोग द्वारा नामित समीक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र पर अन्तरीक्षकों के परीक्षा कक्ष का आवंटन परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश से 30 मिनट पूर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा रैण्डम आधार पर किया जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा कार्य से सम्बद्ध कार्मिकों को अपने स्तर से आईडी कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से तीन घण्टे पूर्व केन्द्र पर उपस्थित रहेगें। परीक्षार्थियों को केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 01 घण्टे 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाय तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 45 मिनट पूर्व केन्द्र में प्रवेश बन्द कर दिया जाय। प्रश्नपत्रों के बॉक्स/ट्रंक/पैकेट को खोलने एवं परीक्षा कराये जाने हेतु निर्देश पुस्तिका में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2025 को एक सत्र में प्रातः 09ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे जनपद के 29 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। उक्त परीक्षा में कुल 12336 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। 29 परीक्षा केन्द्रों पर 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 29 केन्द्र व्यवस्थापक, 29 सह केन्द्र व्यवस्थापक (जिलाधिकारी द्वारा), 29 सह केन्द्र व्यवस्थापक (विद्यालय द्वारा), 612 कक्ष निरीक्षक (जिलाधिकारी द्वारा), कक्षों के मानक के अनुसार 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक विद्यालय द्वारा तैनात किए गए हैं। परीक्षा हेतु निर्देश पुस्तिका के अनुसार पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा सहायक, अन्तरीक्षकों को विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। परीक्षा हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कर दी गयी है। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा आयोग से प्राप्त गोपनीय सामग्री के ट्रंक डबल लॉक में रखवाया जाना तथा परीक्षा दिनांक को चिहिन्त ट्रंक को ससमय सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्राप्त कराया जाना, उसकी सीसीटीवी रिकार्डिंग कर सुरक्षित रखा जाना है। आयोग द्वारा नामित कार्यदायी संस्था द्वारा समस्त विद्यालयों में सी०सी०टी०वी० इन्स्टॉल कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत आवश्यकता यथा फर्नीचर, पेयजल, विद्युत, जनरेटर, प्रकाश आदि की व्यवस्था परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करें। कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई फर्नीचर की सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था करा लें बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों हेतु क्लाक रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बैठक का संचालन न्याय सहायक लिपिक सचेन्द्र उपाध्याय द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।