हाथरस 16 जुलाई । शहर के ऐतिहासिक और श्रद्धा का केंद्र माँ चामुंडा मंदिर से जुड़े मार्गों और चामड़ गेट चौराहे की बदहाल स्थिति को लेकर मंदिर कमेटी और स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी है। श्रद्धालुओं की सुविधा और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माँ चामुंडा मंदिर कमेटी व क्षेत्रीय व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर क्षेत्रीय विकास, सौंदर्यीकरण और यातायात सुगमता की मांग की है।
पहले ज्ञापन में माँ चामुंडा मंदिर से चामड़ गेट चौराहा तक शीघ्र सीसी रोड निर्माण, जल निकासी की उचित व्यवस्था और पुलिसिया निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि क्षतिग्रस्त सड़क, गंदा पानी और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण श्रद्धालुओं को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक महिला श्रद्धालु गड्ढे में गिरकर घायल हो गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। दूसरे ज्ञापन में चामड़ गेट चौराहे पर अवैध कब्जों और जाम की समस्या को उजागर किया गया है। व्यापारियों और मंदिर कमेटी ने बताया कि चौराहे के दोनों ओर नगर पालिका की पुरानी दुकानों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिनके पट्टे वर्षों पहले ही समाप्त हो चुके हैं। इन अतिक्रमणों के चलते आए दिन भीषण जाम लगता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि चौराहे के पास स्थित माँ चामुंडा मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं, परंतु अव्यवस्थित यातायात और गंदगी के कारण श्रद्धा में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
माँ चामुंडा मंदिर कमेटी और स्थानीय व्यापारियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि—
- चामुंडा मंदिर मार्ग पर शीघ्र सीसी रोड व नाली का निर्माण कराया जाए,
- चामड़ गेट चौराहे को अतिक्रमण मुक्त किया जाए,
- यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर सौंदर्यीकरण की दिशा में ठोस पहल की जाए।
स्थानीय लोगों को आशा है कि नगर प्रशासन इस जनहित की समस्या पर जल्द संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करेगा।