हाथरस 13 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों, डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने थानावार अम्बेडकर जयंती, वक्फ बोर्ड संबंधित आंदोलनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांच और उन्हें तैयार रखने के निर्देश दिए गए। थाना सादाबाद, मुरसान और सहपऊ में हाल में हुई लूट/चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संभावित उपद्रवियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। अपराधियों की सत्यापन प्रक्रिया, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई और माफियाओं की संपत्ति जब्ती की कार्यवाही पर बल दिया गया। 17 अप्रैल से शुरू होने वाले “ऑपरेशन जागृति” के तहत महिला अपराधों की विवेचना की निगरानी, ट्रैकिंग और ITSSO पोर्टल पर रिपोर्टिंग पर जोर। महिला संबंधी अपराध, पोक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत सभी लंबित अभियोगों को शीघ्रता से सुलझाने के निर्देश।
सैनिक सम्मेलन का आयोजन
पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याएं सुनी गईं और शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना अधिकार थानों या चौकियों पर न बैठाया जाए।
भर्ती प्रक्रिया और निर्माण कार्यों की समीक्षा
रिक्रूट आरक्षी भर्ती के दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सकीय परीक्षण व प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही जनपद में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया।
गश्त और सतर्कता पर जोर
पुलिस अधीक्षक ने बैंक व संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग, बीट अधिकारियों की रिपोर्टिंग और नियमित गश्त सुनिश्चित करने की बात कही।