
हाथरस 22 जनवरी । हाथरस जिले के मोहल्ला खंदारी गढ़ी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पहले गाली गलौज हुई फिर मारपीट शुरू हो गया।इस मारपीट में महिलाएं भी कूद गई और एक दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर पीटा।वही स्थानीय लोगो ने इस मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार,कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित मोहल्ला खंदारी गढ़ी में कुछ दबंगों ने मामूली कहासुनी में गाली गलौज करते हुए एक घर में घुसकर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।अचानक हुई मारपीट की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।दोनों पक्षों में हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे।मारपीट की घटना के इस वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर मामले को जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

















