सादाबाद : बारिश के बाद जलभराव बना आफत, दो दिन हुई लगातार बारिश के बाद कच्चे रास्तों में जमा हुआ पानी

सादाबाद 04 अगस्त । क्षेत्र में देर रात से कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई। इससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। गांव को जाने वाले मार्गों पर जलभराव और कीचड़ है। बारिश की वजह से बिजली भी गुल हो गई है। गांव के कच्चे रास्तों पर पानी भर जाने से आवाजाही में बाधा आ रही है। छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस बारिश से धान और शकरकंद की फसल उगाने वाले किसानों को लाभ हो रहा है। किसानों का कहना है कि सादाबाद क्षेत्र में और अधिक बारिश की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। अधिक बारिश होने से जल स्तर ऊपर उठेगा। किसानों के अनुसार, अधिक बारिश से दीमक जैसे कीड़े भी नष्ट हो जाते हैं। इससे फसलों को दीमक से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। बारिश फसलों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो रही है।