हाथरस 21 जनवरी । कल सोमवार को आईसीएआई की मथुरा शाखा की वर्किंग कमेटी के 6 सीए सदस्यों चयन के लिए चतुर्वार्षिक चुनाव की काउंटिंग संपन्न हुए. चुनाव 18 जनवरी को मथुरा शाखा में सम्पन्न हुए थे, जिसमे इस बार हाथरस के सीए लोकेश वार्ष्णेय ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था। कल आगरा में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ, जिसमे हाथरस के सीए लोकेश वार्ष्णेय ने विजय हासिल की और कोटा जो कि 48 वोट का था उससे ज्यादा, सर्वाधिक 55 वोट लेकर जीत हासिल की। मथुरा शाखा की वर्किंग कमेटी की 6 सीटों के लिए कुल 11 सीए ने नामांकन दाखिल किये जिसमे मथुरा और हाथरस जिले के 336 सीए वोटर शामिल हुए. मथुरा शाखा के गठन से अब तक हाथरस की ओर से तीसरी बार किसी सीए का मथुरा शाखा की वर्किंग कमेटी में चयन हुआ है। परिणाम में छह सीए सदस्य चुने गए जिसमे से हाथरस के एकमात्र सीए लोकेश बार्ष्णेय पहला स्थान लाकर विजय हुए, जो हाथरस के लिए गौरव की बात है। अब तक के इतिहास में लोकेश जी हाथरस से जीतने वाले तीसरे उम्मीदवार है।
हाथरस सीए एसोसिएशन की तरफ से लोकेश जी को बहुत-बहुत बधाई दी गई जिसके अध्यक्ष भूषण अग्रवाल, सचिव मधुर बिंदल और कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल है। उनकी जीत की खबर सुनते ही उनके शुभचिंतक का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें सीए गिरधर गोपाल, सीए प्रवीण जैन, सीए मनीष टालीवाल, सीए पदम नारायण अग्रवाल, सीए देवेंद्र बंसल, सीए कपिल अग्रवाल, सीए नितिन वार्ष्णेय, सीए प्रतीक अग्रवाल, सीए आकाश दीप गुप्ता, सीए योगेश अग्रवाल, सीए नारायण अग्रवाल, सीए पूनम अग्रवाल, सीए गीतांश बिंदल आदि लोग थे।