
हाथरस 24 जनवरी । एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के कार्य के दौरान जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में छूट गए हैं, उन्हें अब 24 और 25 जनवरी को मतदाता बनने का अवसर मिलेगा। सासनी तहसील सभागार में एसडीएम नीरज शर्मा ने सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर एसआईआर के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 24 और 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सभी सुपरवाइजर अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरवाया जाएगा, जिससे छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज हो सकें। एसडीएम ने बताया कि बूथों पर मतदाता सूची पढ़कर भी सुनाई जाएगी, ताकि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाए। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा भी इस दौरान नए मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकेंगे। बैठक में तहसीलदार रजत कुमार यादव और बीडीओ सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
















