हाथरस 21 जनवरी । शहर के अलीगढ़ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री कैला फार्म्स में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन आज आचार्य वल्लभ जी महाराज ने भगवान नृसिंह अवतार, ध्रुव चरित्र, प्रथु चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र का प्रसंग सुनाया। आचार्य वल्लभ जी महाराज ने बताया कि पूर्व काल में दैत्य राज पुत्र महाबली हिरण्यकश्यप ने ब्रह्माजी के वर से गर्व युक्त होकर संपूर्ण त्रिलोकी को अपने वश में कर लिया। भक्त प्रहलाद एक दिन अपने गुरु के साथ पिता के पास गए। उस समय पिता मद्यपान कर रहे थे। तब अपने चरणों में झुके हुए अपने पुत्र प्रहलाद को गोद में उठाया। प्रहलाद ने अपने पिता से हरि का नाम लेने को कहा तो दैत्य राज ने उसे गोद से उठाकर दूर फेंक दिया। उसे मारने के अनेक प्रयास किए। एक दिन भक्त प्रहलाद अपने सह पाठियों के साथ हरि का नाम ले रहा था। उसकी आवाज दैत्यराज के कानों में पहुंची तब दैत्यराज ने आकर कहा कि तेरा हरि कहां है तो प्रहलाद ने कहा कि मेरा हरि तो कण-कण में विद्यमान है। दैत्यराज ने कहा कि इस पत्थर नुमा खंभे में हरि कहां हैं, तभी भगवान प्रहलाद की लाज रखने के लिए उस खंभे में से निकल कर भगवान ने नृसिंह अवतार लिया ओर दैत्यराज का वध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की झांकियों सहित भजन प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान आशीष बंसल, अमित बंसल, बिमलेश बंसल, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, प्रहलाद, गोविन्द अग्रवाल दाल वाले, महेंद्र सोलंकी, मुकेश सिंघल हुंडी वाले, अमरीश बंसल, डा राजेश गौतम समेत, सुमित शर्मा, उमेश शर्मा, दिनेश सिंघल अनेक भक्तों ने भाग लिया, जिसमें कल कथा में श्री राम जन्मभूमि वार्षिकोत्सव एवं कृष्ण जन्मोत्सव बड़ें ही धूमधाम से मनाया जाएगा।