हाथरस (मुरसान) 22 अक्टूबर । थाना मुरसान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 15 घंटे में लापता बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला थाने वाला निवासी व्यक्ति की लगभग 18 वर्षीय पुत्री नाराज होकर घर से बिना बताए चली गई थी। परिजनों की सूचना पर एसपी हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में पुलिस टीमों ने तुरंत तलाश शुरू की। टीमों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने वृंदावन स्थित चौरासी योगिनी मंदिर से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। बालिका को परिजनों को सौंप दिया गया, जिन्होंने हाथरस पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका परिवार सुरक्षित महसूस कर रहा है।