
हाथरस 18 अक्टूबर । धनतेरस त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों, सर्राफा बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले व्यस्त स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैदल गश्त कर व्यापारियों, नागरिकों और स्थानीय लोगों से संवाद किया और आगामी त्यौहारों को शांति और सुरक्षा के साथ मनाने का भरोसा दिलाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने सासनी गेट चौराह, घंटाघर, सर्राफा बाजार, पत्थर बाजार, नयागंज और चक्की बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएँ।इस अवसर पर सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि पैदल पेट्रोलिंग लगातार जारी रहे, महिला पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाए और ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की जाम या असुविधा न हो। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात्रि में भी विशेष गश्त एवं मोबाइल पेट्रोलिंग की जाएगी, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करें और त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। इस पहल से हाथरस में धनतेरस और आगामी दीपावली पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।













