सासनी 29 अप्रैल । उपमुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सासनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार सुबह से ही अधिकारियों की सक्रियता दिखाई दी। स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर साफ-सफाई अभियान चलाया। सुबह से ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। जेसीबी मशीन की सहायता से केंद्र के चारों ओर साफ-सफाई कराई गई। अधिकारियों ने पेयजल, शौचालय, वार्डों में बेड की स्थिति, मरीजों की सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसीएमओ मधुर द्वारा मरीज रजिस्टर एवं उपस्थिति रजिस्टरों की जांच की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपमुख्यमंत्री के दौरे के समय किसी प्रकार की खामी न रह जाए। रजिस्टरों की पहले ही गहनता से जांच कर ली गई थी। स्वास्थ्य केंद्र पर जिन व्यवस्थाओं में कमियां देखी गईं, उन्हें मौके पर ही दुरुस्त कराया गया। अधिकारियों का पूरा फोकस यह रहा कि उपमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की छवि बेहतर दिखाई दे और व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई जाएं।