मथुरा 08 अगस्त । छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता के मूल्यांकन के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को यंग एंटरप्रेन्योर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें वाणिज्य संकाय के 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने नई-नई कम्पनियों के प्रोडक्ट तैयार कर अपने बौद्धिक कौशल का परिचय दिया। यंग एंटरप्रेन्योर्स मीट में 10 समूहों ने हिस्सा लिया तथा विजेता और उप-विजेता समूहों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता और कौशल मूल्यांकन के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर्स मीट में भारत रूट, कलर क्यू, क्रूजी, गोल्डन बर्ड, गुलरू, शिया नोवा, खाताफाई, डॉ रेफ फ्यूल, स्वर्ण चांदी, तुलसी मिंट नामक दस समूहों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक समूह के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यार्थियों ने वेबसाइट के माध्यम से तरह-तरह के प्रोडक्ट बनाए और सर्विस प्रोवाइड करवाई।
सभी समूहों के छात्र-छात्राओं ने पुरानी धरोहर को सहेजना, कलर ब्लाइंडनेस की समस्या का समाधान, ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करवाना, विदेशियों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताना, फूलों के बेस से अगरबत्ती, धूपबत्ती, इत्र आदि बनाना, शिया बटर से क्रीम, शैम्पू आदि बनाना, एआई के माध्यम से दुकानदारों के अकाउंट खुलवाना, जिम में रेस्टोरेंट खोलकर प्रोटीन की व्यवस्था करना, चांदी पर सोने की पॉलिश कर गहनों को कस्टमाइज करना एवं ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बनाना जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं।
छात्र-छात्राओं के बौद्धिक कौशल का मूल्यांकन अरविंद चौधरी (आनर राधिका स्वीट्स मथुरा) तथा प्रफुल्ल गोयल (आनर प्रज्ञा पब्लिकेशन) ने किया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों के वर्क ऑफ रिसर्च एवं प्रजेंटेशन स्किल के आधार पर विजेता तथा उप-विजेता समूहों का चयन किया। यंग एंटरप्रेन्योर्स मीट में डॉ रेफ फ्यूल समूह को विजेता, खाताफाय समूह को उप-विजेता तथा तुलसी टिंट समूह को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता-उपविजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। निर्णायकों ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिन्हें इस बार विजेता ट्रॉफी नहीं मिली उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। आपने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया यही सबसे बड़ी जीत है। यंग एंटरप्रेन्योर्स मीट की सफलता में उपासना अग्रवाल, सनी सोलंकी, एकता सिंह, श्वेता गौर आदि का विशेष योगदान रहा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने यंग एंटरप्रेन्योर्स मीट में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य ही छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता, समस्या-समाधान, सहयोग और लचीलेपन को महत्व देने वाली मानसिकता विकसित करना है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि 21वीं सदी चुनौतियों और अवसरों से भरी है, ऐसे में छात्र-छात्राओं की स्किल मजबूत करते हुए उनमें नवाचार के बीज प्रस्फुटित किया जाना बहुत जरूरी है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने प्रयास जारी रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में विकास की मानसिकता होती है, जरूरत उसे समय से पहचान कर प्रोत्साहित किया जाना है। अंत में प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार माना।