Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 16 नवंबर । विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षाविदों एवं नगरवासियों को वस्तुओं के उपयोगकर्ताओं की जरूरत को पूरा करना, छात्रों में नवाचार और रचनात्मक लाना, समस्याओं का समाधान करके, उन्हें प्रभावशाली बनाना एवं व्यावसायिक विकास और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने हेतु नए उत्साह, जोश, आनंद, उमंग, मनोरंजन, प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक अनुभूतियों से ओतप्रोत करने हेतु  आज दिनांक 15 नवंबर 2024 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के प्रांगण में सालभर का भव्य समारोह जो विद्यालय के नौवें वार्षिकोत्सव “एक्स्ट्रा विगेंजा” “विचार से आविष्कार तक” थीम- “डिजाइन थिंकिंग” के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक, हाथरस ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सबको गौरवान्वित किया |

विद्यालय के उत्सव “एक्स्ट्रा विगेंजा” की भव्यता का परिचय उसकी थीम- “डिजाइन थिंकिंग” ने दी, जो एक ऐसा विचार है जिससे विद्यार्थियों में मदर टेरेसा, महात्मा गांधी जैसी मानवता की सेवा का भाव उत्पन्न होगा, वहीं दूसरी ओर यह विचार टाटा, बिरला, अंबानी एवं अन्य बड़े एंटरप्रेन्योर (व्यवसायी ) बनाने की ओर अग्रसर करेगा। इसी के अंतर्गत क्रमबद्धता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने “विचार से आविष्कार तक” पर आधारित इस विचार को मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों से मंच को शोभायमान किया।

वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ  मुख्य अतिथि, अशोक कुमार सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक, हाथरस एवं विद्यालय प्रबंधन कमिटी व प्रधानाचार्य  जे०के० अग्रवाल  ने संयुक्त रूप से ” दून एक्स्ट्रा विगेंजा” उत्सव का फीता काटकर एवं मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष “शुभम करोति कल्याणम” प्रार्थना एवं सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

उत्सव में विशिष्ट अतिथि- रोटरी हाथरस मैन के श्रीकिसन अरोड़ा उद्योगपति एवं समाजसेवी, लायंस क्लब  हाथरस के अशोक कपूर, रोटरी हाथरस गोल्ड के आर०सी० नरूला, श्रीकृष्ण खेतान, ऋषि बंसल, राकेश बंसल, योगेंद्र मोहता, डाॅ० एम०सी० गुप्ता, अशोक अग्रवाल, रोटरी हाथरस हरिटेज के सीए कपिल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, भागवत गर्ग, आर पी अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, सीमाक्ष प्रिन्सपल पारुल सारस्वत, दीपक संगर,विक्रम सिंह, जायंट ग्रुप के माहेश्वरीजी  इत्यादि भी उपस्थित रहे|

अग्रवाल महिला मंडल के सदस्य, वार्ष्णेय महिला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य, रोटरी हेरिटेज के सदस्य, रोटरी गोल्ड संस्था के सदस्य, रोटरी फ्रेंड्स के सदस्य, निस्वार्थ सेवा संस्थान के सदस्य, भारत विकास परिषद हाथरस शाखा के सदस्य, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के सदस्य, दून प्रीमियर क्रिकेट टीम अभिभावक एकादश के सदस्य, जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस सहेली के सदस्य, जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गूंज के सदस्य, सी०ए०एसोसिएशन के सदस्य, डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्य, हाथरस जनपद के सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्य,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं उनके परिवारीजन,अभिभावकगण, छात्र-छात्राएं एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति शोभनीय थी।

सर्वप्रथम समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया गया। समारोह में मंच पर विद्यालय प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, राधे पट्टिका, गुलदस्ते भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर, अपने स्वागत भाषण में कहा कि  वार्षिकोत्सव छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। विद्यालय का वार्षिकोत्सव एक ऐसा अवसर है, जब हम अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, तथा अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं। आज की शाम विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, चाहे वह नृत्य हो, संगीत हो, नाटक हो या कोई अन्य गतिविधि। यह अवसर बच्चों को अपनी प्रतिभा पर गर्वित होने का है। मैं विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बधाइयां देता हूं। वे इस दिन को यादगार बनाएं और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित हों। तदुपरांत प्रधानाचार्य की आवाज में एक ऑडियो चलाया गया, जिसमें आज के उत्सव की थीम- “डिजाइन थिंकिंग” का परिचय दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि बच्चे भारत की धरोहर हैं, बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने का  दायित्व विद्यालय में शिक्षकों का होता है। शिक्षक अपने इस दायित्व का निर्वहन बच्चों को इसी तरह के मंच प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उधबोधन मे प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल की मुस्कुराहट को दूँन की सफलता का राज बताया| समारोह में प्री-प्राइमरी विभाग के बच्चों ने  वॉटरवरी (पानी की चिंता), कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने डिसिप्लिन डिलेमा (अनुशासन की दुविधा), कक्षा तीसरी से कक्षा चौथी तक के विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट (प्रबंधन) एवं कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने लाइट्स इन द स्काई (आकाश में दिखने वाली रोशनी) जैसे विषयों से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नृत्य, संगीत एवं नाटक के रूप में मन को लुभाने वाली प्रस्तुतियां दीं। जिनकी उपस्थित दर्शकों ने भूरी- भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा “दून प्ले स्कूल” का उद्घाटन भी किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथियों के करकमलों द्वारा छात्र-छात्राओं की वर्षभर क्षमताओं के मूल्यांकन के आधार पर उन्हें अलग-अलग श्रेणियों के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिसमें “दूनाइट्स ऑफ द ईयर”  कक्षा यूकेजी (ब) से अव्या जैन, कक्षा पहली (ब)से रिद्धांश मोहन गुप्ता, कक्षा पांचवी (ब) से माही चौधरी, कक्षा सातवीं (ब) से दीक्षा, कक्षा दसवीं (अ) से हिमांक चौधरी, कक्षा बारहवीं (अ) से राशी चौधरी रहीं। विद्यालय की ट्यूशन शुल्क में 50% छूट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं-कक्षा  नौवीं (अ) से वंशिका मोहन, कक्षा नौवीं (स) से अनवी शर्मा, कक्षा ग्यारहवीं (अ) से धृति राणा, कक्षा ग्यारहवीं (अ) कृष्णा शर्मा रहे। इंटर स्कूल वाद- विवाद प्रतियोगिता के विजेता-कक्षा आठवीं (ब) से आशुतोष पाठक, कक्षा नौवीं (स) से अंशिका कौशिक, कक्षा ग्यारहवीं (अ ) से धृति राणा रहीं।   प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य द्वारा इस उत्सव का उद्देश्य शहर की जनता को एक ऐसी सोच प्रदान करना था, जिससे वे उपयोगकर्ताओं की जरूरतों और चुनौतियों को समझें, समस्याओं की परिभाषा करना सीखें तथा उनके समाधान के लिए अपने विचार उत्पन्न कर समाधान का प्रोटोटाइप बनाकर उसका परीक्षण कर सकें। वार्षिकोत्सव विद्यालय के कर्मठ प्रधानाचार्य के कुशल मार्गदर्शन में, जुझारू आयोजन कमेटी सदस्यों, योग्य एवं रचनात्मकता से ओत-प्रोत शिक्षकों एवं प्रतिभाशाली बाल कलाकारों के अथक परिश्रम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। छात्रों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर सफलतापूर्वक बिखेर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर, तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया, जिनकी गड़गड़ाहट से विद्यालय का वातावरण गूंज उठा। मंच संचालन शिक्षिका अनुपमा राघव एवं नीतिका आर्या, छात्रा अंशिका कौशिक व प्रज्ञा सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन नम्रता अग्रवाल हिन्दी विभागाध्यक्ष के द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर किया गया और फिर राष्ट्रगान के साथ सभा का विसर्जन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page