
हाथरस 26 दिसंबर । आज काशीराम कॉलोनी में समाजवादी पार्टी की बीएलए (BLA) बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं ब्लॉक प्रभारी राजेश नगर तथा प्रदेश कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान SiR कार्य की समीक्षा की गई। नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज SiR का अंतिम दिन है, इसलिए समस्त मतदाता, बीएलए एवं पार्टी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर मतगणना प्रपत्र भरने के कार्य में जुट जाएं, ताकि मतदाता सूची मजबूत हो और समाजवादी पार्टी की संगठनात्मक पकड़ और अधिक सशक्त हो सके।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय बनाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। बैठक में समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष मदन मोहन, पूर्व शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाहा, चिंकू शर्मा, अनिल कुमार वर्ष्णेय, मोहम्मद इशाक शाह, हेमंत गॉड, योगेश समाधिया, शंकर लाल कुशवाहा, प्रमोद एरिया, दुर्गेश कुमारी, जमील, अंसार अली, गोलू राज, प्रदीप ठाकुर, बोल सरदार, दिवाकर, सलमान, अनिल सेन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राधेश्याम रजक द्वारा किया गया।















