
हाथरस 17 नवम्बर । हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, आगरा निवासी रतन सिंह अपने परिवार के 5–6 सदस्यों के साथ गंगा स्नान करके इको वैन से वापस लौट रहे थे। सासनी कस्बे में चौराहे के निकट बने ब्रेकर के पास अचानक उनकी इको वैन अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में आगे चल रहे एक टैंकर में जा टकराई। भीषण टक्कर के चलते इको वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि वाहन में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आईं। हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत घायलों को वाहन से बाहर निकालने में सहायता की। हादसे में वैन सवार पिंकी पत्नी त्रिलोकी नाथ (निवासी आगरा) के पैर में चोट आई, जबकि अन्य सदस्यों को भी हल्की चोटें लगीं। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिस्थितियों का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त इको वैन और टैंकर दोनों को कब्जे में लेकर कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया है। रतन सिंह ने बताया कि हादसा चौराहे के पास बने ब्रेकर की वजह से हुआ। फिलहाल, इस मामले में पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।












