हाथरस 30 अगस्त । थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे से जुड़े एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। दिनांक 17 जुलाई 2025 को ग्राम लाढपुर निवासी नाजिम पुत्र अजीज खां के परिवार पर हमला हुआ था। आरोप है कि आरोपी आशीष माहौर पुत्र योगेन्द्र अपने साथियों संग दुकान पर सामान लेने आया और पुराने हिसाब-किताब के विवाद को लेकर गाली-गलौज कर फायरिंग कर दी, जिससे वादी के पिता और भाई की जान को खतरा हुआ। पीड़ित की तहरीर पर थाना हाथरस जंक्शन में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी आशीष माहौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जारी प्रयासों के तहत पुलिस ने 29 अगस्त 2025 को प्रकाश में आए अभियुक्त मनीष चौधरी पुत्र रोहन सिंह चौधरी निवासी लाढपुर को मितनपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह राघव व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है तथा उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मुकदमा मु.अ.सं. 216/2025 धारा 109(1)/352/351(3) BNS व 9/25/27 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस जंक्शन में पंजीकृत है।