Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 नवम्बर । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर ‘बाल दिवस मनोरंजन उत्सव’ और ‘आनंद मेला 2025’ का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में बच्चों की रचनात्मक ऊर्जा, रंग-बिरंगी सजावट और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उत्सव को यादगार बना दिया। इस वर्ष आयोजन की खास बात यह रही कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्रों और अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए आधार कार्ड बनवाने एवं पुराने आधार कार्ड में संशोधन के लिए एक विशेष सेवा-स्टॉल लगाया गया। इस पहल की अभिभावकों ने सराहना की और विद्यालय की सामाजिक जागरूकता एवं दूरदर्शिता की प्रशंसा की। सांस्कृतिक मंच पर गायन, नृत्य, मिमिक्री, हास्य-कविता पाठ, समूह-नृत्य और अभिव्यक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और कला-संवेदनाओं का सुंदर प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान तालियों की गूंज और उत्साह का माहौल बना रहा। इसी दिन 14 नवम्बर को विद्यालय की संस्थापिका स्व. श्रीमती सुशीला देवी सेकसरिया जी की जन्म-जयंती भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छात्रों ने उनके जीवन-चरित, मानवता-सेवा, शिक्षा-प्रेम और समाज-उन्नति में उनके योगदान पर भावपूर्ण भाषण दिए। बच्चों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने और समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा भी साझा की। विद्यालय परिवार ने पुष्पांजलि अर्पित कर संस्थापिका को श्रद्धांजलि दी।

प्राचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने कहा, “बाल दिवस बच्चों की असीम संभावनाओं और उनकी उज्ज्वल ऊर्जा का उत्सव है। आनंद मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों में उद्योगकता कौशल, विपणन विकास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का सशक्त मंच भी है। शारीरिक, मानसिक, आत्मिक और आर्थिक कौशल ही भविष्य के समाज को सशक्त बनाते हैं। देश की खुशहाली का मार्ग बच्चों की खुशहाली से होकर गुजरता है।” स्कूल के डायरेक्टर दिनेश सेकसरिया ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों का विकास करना है। उन्होंने कहा, “बच्चों की खुशी और प्रगति ही हमारा सबसे बड़ा पुरस्कार है।” स्कूल के सचिव श्री गौरांग सेकसरिया ने कहा कि ऐसे उत्सव विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने विद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि स्कूल सदैव बच्चों के समग्र विकास के लिए समर्पित है। कार्यक्रम का समापन अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। अभिभावकों, विद्यार्थियों और अतिथियों ने कार्यक्रम के उत्कृष्ट आयोजन, अनुशासन और भव्यता के लिए विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की। बाल दिवस और सुशीला देवी जी की जयंती का यह संयुक्त आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान के साथ नई प्रेरणा का संचार कर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page