
सिकंदराराऊ 10 अक्टूबर । दीपावली के मौके पर अवैध रूप से देशी पटाखा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने पुरदिलनगर रोड के अंडरपास के समीप छापामार कार्रवाई की। इस दौरान भारी मात्रा में देसी आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने कोतवाली लाकर नष्ट कर दिया। एसडीएम संजय कुमार, सीओ जैनेंद्र नाथ अस्थाना और कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अवैध आतिशबाजी बनाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके तहत पुरदिलनगर रोड स्थित एक गोदाम से बरामद आतिशबाजी के अलावा नगर के अन्य दुकानों की भी जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य दीपावली के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध पटाखा कारोबार पर अंकुश लगाना है।










