
हाथरस 08 नवंबर । विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर (DCC) हेल्पलाइन सेंटर का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक बी.एल.ओ. घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे तथा उन्हें भरवाकर एक प्रति वापस लेंगे। मतदाता किसी भी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1950 के अलावा दूरभाष नंबर 05722-297083 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर का संचालन विशेष पुनरीक्षण के आलेख्य प्रकाशन से लेकर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक निरंतर किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट की शक्ति को बनाए रखने के लिए बी.एल.ओ. को आवश्यक सहयोग प्रदान करें और किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए हेल्पलाइन पर अवश्य संपर्क करें। कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।









