
| स्थान | विद्यालय का नाम |
|---|---|
| विजेता | आर.बी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुरसान |
| उपविजेता | बी.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस |
| तृतीय स्थान | लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, हाथरस |
विजेता टीमों को एस.आर.बी. पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा आकर्षक ट्रॉफी, तथा हाथरस सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक एवं आयोजन टीम
पूरे टूर्नामेंट में मुख्य रेफरी गगनदीप के नेतृत्व में 8 रेफरीज़ ने निष्पक्ष निर्णायक भूमिका निभाई, जिनकी सभी कोचों एवं प्रतिभागियों ने सराहना की। अनुशासन अधिकारी सचिन अग्निहोत्री के नेतृत्व में कॉमेंट्री पैनल में यतीश पचौरी, रवि कुमार, देवेश लवानिया, रजनीश सेंगर और भाग्येश तिवारी ने पूरे मैचों का जीवंत वर्णन किया। श्याम देव पचौरी एवं सौरभ वार्ष्णेय ने मुख्य स्कोरर की भूमिका निभाई। मंच संचालन पूजा दीक्षित एवं नैनिका वार्ष्णेय द्वारा किया गया, जबकि स्वागत एवं सम्मान श्रृंखला में नीतू सेंगर और नीतू रानी का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, वॉलंटियर्स एवं सहयोगी स्टाफ का अमूल्य योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन पर
प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, शिक्षकों एवं रेफरीज़ का धन्यवाद देते हुए कहा कि सहोदया का उद्देश्य विद्यार्थियों में एकता, सहयोग एवं स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देना है। भविष्य में भी ऐसे भव्य आयोजन जारी रहेंगे, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।











