
हाथरस 22 अक्टूबर । गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर नगर पंचायत मेंडू द्वारा संचालित कान्हा गौशाला, नगला खरग में धार्मिक उत्साह एवं श्रद्धा के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सचेंद्र कुशवाह ने विधिविधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर गौ वंशों को गुड़-चना खिलाया। अध्यक्ष श्री कुशवाह ने कहा कि गौ सेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है तथा समाज में सेवा, करुणा और सह-अस्तित्व का संदेश देती है। उन्होंने गौ वंशों की सुरक्षा एवं देखभाल के प्रति नगर पंचायत की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर लिपिक रामकिशन, सुभाष चंद्र, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक पाठक, हरेंद्र बाबू, साजिद, केयरटेकर शीलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, तेजपाल सिंह, रामजी लाल सहित अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।












