
हाथरस 31 अक्टूबर । बागला डिग्री कॉलेज में आज शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा “महिलाओं का खेलों में योगदान” विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यदेव पचौरी रहे। सेमिनार में प्रमुख वक्ता साक्षी चौधरी, मानसी शर्मा, अंजली चौधरी, संध्या कुमारी, भावना कुमारी, पलक उपाध्याय और भूमि शर्मा ने खेल जगत में महिलाओं की भूमिका एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान सहित खेल के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही हैं। देश-विदेश में महिला खिलाड़ियों ने न केवल मेडल जीते हैं बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश भी दिया है। छात्राओं ने अपने खेल अनुभव को साझा करते हुए बताया कि परिवार का सहयोग, प्रेरणा और सामाजिक सम्मान किसी भी खिलाड़ी के सफल भविष्य की सबसे बड़ी नींव होती है। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी कई चुनौतियां मौजूद हैं, फिर भी महिलाएं इन बाधाओं को पार कर खेलों में नया इतिहास रच रही हैं। कार्यक्रम में 46 छात्राएं और 30 छात्र उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने वक्ताओं के विचारों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेलभावना और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हैं। सेमिनार के अंत में डॉ. पचौरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, और महिलाओं की इसमें बढ़ती भागीदारी समाज की प्रगतिशील सोच को दर्शाती है। उन्होंने छात्राओं को खेलों में निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।











