हाथरस 08 जुलाई । थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पथवारी मंदिर, नवीपुर कला से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 जुलाई 2025 को वादी योगेश कुमार, पुत्र राकेश कुमार निवासी नवीपुर खुर्द, ने थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी थी कि उसने अपनी हीरो एचएफ डिलक्स बाइक (UP86AM0877) को पथवारी मंदिर, नवीपुर कला के पास खड़ा किया था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने वादी की तहरीर पर तत्काल मामला मु0अ0सं0 225/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (379/411 भादवि) के अंतर्गत पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
डाकखाना वाली गली मोड़ से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर डाकखाना वाली गली मोड़ के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल पुत्र पप्पन निवासी नवीपुर कला, थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलक्स (UP86AM0877) बरामद कर ली गई। इस सफलता में थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम, जिसमें प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।