
हाथरस 25 सितम्बर । हाथरस जिले के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव केवल गढ़ी के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कूटी और साइकिल की भिड़ंत में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली चन्दपा क्षेत्र की पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने स्कूटी सवार युवक विनोद (पुत्र राम खिलाड़ी) निवासी टूंडला, जिला फिरोजाबाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, साइकिल सवार वृद्ध कन्हैया लाल निवासी अन्निगढ़ी का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, मृतक विनोद मडराक रेलवे स्टेशन पर नौकरी करते थे और वह अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव केवल गढ़ी के पास उनकी स्कूटी की सीधी भिड़ंत साइकिल सवार वृद्ध से हो गई, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने हादसे के बाद सड़क पर भीड़ जमा होने के बावजूद स्थिति को नियंत्रण में रखा और जांच शुरू कर दी है।













