
सासनी 08 नवंबर । बीते गुरूवार को थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समामई के पास अलीगढ़-हाथरस रोड पर दूध के टैंकर और रोडवेज बस के बीच हुई दुःखद सड़क दुर्घटना में थाना सासनी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस के परिचालक मृतक अर्जुन सिंह का पैसों से भरा बैग कहीं गायब हो गया था। थाना सासनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गायब बैग को खोज निकाला और बैग में मौजूद सामान एवं नगदी ₹35,260 को एआरएम अलीगढ़ एवं एआरएम हाथरस की उपस्थिति में डिपो प्रभारी हाथरस, श्री मंगेश कुमार को सुपुर्द किया गया।












