
सिकंदराराऊ (हसायन) 03 अक्टूबर । विकासखंड क्षेत्र के कस्बा और देहात में अवैध रूप से अप्रशिक्षित झोलाछाप चिकित्सक और पैथोलॉजी लैब संचालक सक्रिय हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो में देखा गया कि ये चिकित्सक मरीजों का उपचार करने के दौरान उपयोग किए गए मेडिकोज वेस्टेज सामान सड़क और नालियों में फेंक रहे हैं। ऐसे वेस्टेज के कारण सड़क पर गुजरने वाले वाहनों में पंचर होने और राहगीरों व पशुओं के लिए खतरे की संभावना बनती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को झोलाछाप चिकित्सक सब्जी मंडी और अन्य सार्वजनिक जगहों पर मरीजों का इलाज करते हैं, लेकिन उपचार के नाम पर मरीजों से आर्थिक शोषण किया जाता है और उन्हें ब्लड जांच एवं अन्य परीक्षण कराने के लिए मजबूर किया जाता है। क्षेत्र में कई अवैध क्लीनिक मच्छरों की तरह तेजी से पनप रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में अपना नेटवर्क फैला रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर छापेमारी कर नोटिस जारी करता है, लेकिन बिना कड़ी कार्रवाई के नोटिस देकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। नोडल स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कुछ चिकित्सकों को नोटिस देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में क्षेत्र में अवैध चिकित्सकों की संख्या बढ़ रही है और नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।














