
हाथरस (मुरसान) 26 सितम्बर । कस्बा मुरसान में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन रोड स्थित घुर्रीमल बगीची में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वयोवृद्ध अग्र पुरुषों और महिलाओं का विशेष सम्मान किया गया। साथ ही अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले कस्बे में महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कस्बे के अग्रवाल समाज की महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम बुधवार देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ टिंकू, अशोक अग्रवाल, सीताराम, वीरू अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रमाकांत बंसल, झब्बू सेठ, नीरज मित्तल, मुकेश गोयल, सुंदर सेठ, नीतू सेठ, प्रदीप गोयल, पंकज सेठ, ललित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अनिल सेठ, अजय अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, बिट्टू सेठ, आशीष सिंघल, मनोज मित्तल, मोहित गोयल, लोकेश सेठ, जीतू मास्टर,अन्नू सेठ, चिंकू अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।














