
सादाबाद 31 अक्टूबर । देशभर लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाई जा रही है। कस्बा, देहात में भी विभिन्न आयोजन हुये। कड़ी सुरक्षा, इंतजामों के बीच ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। रोडवेज बस स्टैंड से एसडीएम मनीष चौधरी, तहसीलदार हेमंत चौधरी और पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया।
‘रन फॉर यूनिटी’ में सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ पुलिसकर्मी, लेखपाल, राजस्व कर्मी और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हुए। यह आयोजन रोडवेज बस स्टैंड से शुरू हुआ। दौड़ चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा से होते हुए आगरा बायपास मार्ग, मोहल्ला आगरा और जवाहर बाजार से गुजरी। प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लिए और देशभक्ति के नारे लगाते हुए चौक बाजार, कृष्ण टॉकीज और गांधी मार्केट से होते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे। इस अवसर पर सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह, नायक तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।











