
सासनी 14 नवंबर । एबीजी गुरुकुलम में बाल दिवस का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सासनी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार जादौन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बरखा गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम के अंतर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे आकर्षक परिधानों में मंच पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों ने विभिन्न चरित्रों की भूमिकाएँ निभाकर अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में खेल-कूद प्रतियोगिताएँ, मजेदार गतिविधियाँ और खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों में भाग लिया और विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लेते हुए दिन को यादगार बनाया। पूरे आयोजन में बच्चों की खुशी और ऊर्जा देखते ही बनती थी। बाल दिवस का यह कार्यक्रम बच्चों के लिए आनंद, सीख और उत्साह से भरपूर एक यादगार अवसर साबित हुआ।
अंत में सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सभी अतिथियों का भी शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अभिभावक, शिक्षकगण और पूरा स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहा।









