
हाथरस 02 अक्टूबर । जनपद न्यायालय हाथरस में गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जनपद न्यायालय हाथरस में जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्वारा महात्मा गाँधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा पुष्प अर्पित किये गये। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने सुलह के बल पर ही देश को आजादी दिलायी। उन्होने कहा कि किसी भी वाद-विवाद को निस्तारित करने में सुलह समझौता ही श्रेष्ठ है। महाभारत एवं रामायण का उद्दाहरण देते हुये जनता को सुलह समझौते करने हेतु जागरूक किया। उन्होने कहा कि हम सभी को किसी भी विवाद को सुलझाने के लिये मध्यस्थता का कार्य करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को सत्य, अंहिसा एवं पे्रम का पुजारी बताते हुये कहा कि असफलता ही सफलता की कुॅजी है।











