Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 27 सितम्बर । शुक्रवार देर रात अलीगढ़ से सिकंदराराऊ आ रहे बालाजी ऑटो व्हील्स टीवीएस एजेंसी खैर के मालिक अभिषेक गुप्ता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के तुरंत बाद अभिषेक गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय जीटी रोड पर भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही अभिषेक के पिता नीरज गुप्ता और चचेरे भाई जीतू गुप्ता मौके पर पहुंचे, जो बुरी तरह रोते हुए अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। परिवार ने इस हत्या का आरोप महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती (डॉ. पूजा शकुन पांडे) और उनके पति, राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा अशोक कुमार पांडे पर लगाया। घटना के बाद गांव कचौरा में चल रही रामलीला को शुक्रवार रात ही बंद कर दिया गया। कुछ समय बाद अलीगढ़ पुलिस ने अशोक कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस की निगरानी में अभिषेक का शव गांव कचौरा लाया गया। वहां पहुंचते ही स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सुबह लगभग 10 बजे अभिषेक का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके छोटे भाई राजा ने मुखाग्नि दी। पिता और मां गमगीन माहौल में बेसुध दिखाई दीं। इस अवसर पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने डीआईजी से वार्ता कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। डीआईजी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अभिषेक की मृत्यु की खबर लगते ही हजारों की भीड़ एकत्रित हो गई। कचौरा का बाजार दोपहर तक बंद रहा, और श्री महाराज कमल सिंह इंटर कॉलेज में शोक अवकाश घोषित किया गया। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सांसद अनूप प्रधान, विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, देवेंद्र राघव, सोनू चौहान, अशोक प्रधान, मुकेश चौहान, रामकिशन बबलू, योगेश परमार, मुकेश शर्मा और सुबोध गुप्ता समेत अन्य लोग पहुंचे और परिवार को ढाँढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page