
हाथरस 11 नवम्बर । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने सीएम डैशबोर्ड में विकास कार्यों की असंतोषजनक रैंकिंग पर गंभीर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से सुधार लाने के निर्देश दिए। डीएम ने फैमिली आईडी जनरेशन कार्य में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान के रूप में कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को गांवों का भ्रमण कर वास्तविक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि रैंक में गिरावट पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित निरीक्षण कार्यों को अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर पूर्ण करें तथा समय से पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर शत-प्रतिशत कार्यवाही की बात दोहराई गई। अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को अवशेष कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ पूरा कराने और अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन के शेष कार्यों सहित जलापूर्ति नियमित रखने तथा खोदी गई सड़कों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि विभाग सामूहिक सहयोग से जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, ताकि जनपद की रैंकिंग प्रभावित न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










