हाथरस 22 जुलाई । भारत स्वाभिमान जिला समिति एवं अन्य आनुषांगिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक आज आर्य समाज मुरसान द्वारा आयोजित की गई। बैठक का संचालन अनिल कूलवाल, जिला प्रवक्ता भारत स्वाभिमान न्यास ने किया, जबकि अध्यक्षता जिला प्रभारी श्री ऋषि कुमार ने की। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सुनील शास्त्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को निष्कलंक भाव से संचालित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग ही वह साधन है जिससे समाज और राष्ट्र की अनेक समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने 29 जून को आयोजित बैठक में नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के नियमों के विरुद्ध बताते हुए उन्हें अवैध घोषित किया और 29 जून से पूर्व की स्थिति को यथावत रखने की घोषणा की। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी विपिन आर्य ने संगठन को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया, वहीं किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी श्री दयाशंकर आर्य ने किसानों से अपील की कि वे संगठन में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि योग हर गांव तक पहुंचे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविकर आर्य ने कहा कि बिना पद के भी यदि नीयत और इच्छा दृढ़ हो तो किसी भी बड़े कार्य को अंजाम दिया जा सकता है।
बैठक में सुनील शास्त्री राज्य प्रभारी, विपिन पतंजलि राज्य प्रभारी, दया शंकर आर्य किसान सेवा समिति, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रविकर आर्य, ऋषि कुमार जिला प्रभारी, अनिल कूलवाल जिला प्रवक्ता, राजकुमार गुप्ता जिला संगठन मंत्री, त्रिलोकचंद भारद्वाज पतंजलि जिला प्रभारी, सुनील वर्मा नगर प्रभारी, सेक्रेटरी सिंह यादव,कुलदीप योगी, भूषण, वीरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर श्याम वर्मा, विक्रम सिंह युवा भारत, अनिल वार्ष्णेय, पदम सिंह वर्मा, राजीव आर्य, नरेंद्र बंसल, हरिओम पाठक डॉक्टर दिनेश माहेश्वरी, राजेश वार्ष्णेय, वासुदेव, हरपाल सिंह ,अशोक कुमार, हरी बाबू राणा, रमेश चंद, सुशील कुमार शर्मा, पवन, वीरेंद्र कुमार पीतांबर सिंह रावत, प्रमोद चौधरी, वेद मोहन सिंह, प्रमोद चौधरी, गौरव अग्रवाल, बाल गोविंद, हरी बाबू राणा, राजवीर सिंह यादव, सत्येंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता रहे।