हाथरस 13 जुलाई । प्रदेश में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण, अपमिश्रण और ओवर रेटिंग के विरुद्ध आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद हाथरस में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग की टीम ने थाना हाथरस गेट अंतर्गत मंडी क्षेत्र, अलीगढ़ रोड, भगवंतपुर मथुरा रोड सहित थाना कोतवाली क्षेत्र के सासनी गेट, सादाबाद गेट, तालाब क्षेत्र तथा थाना हाथरस जंक्शन अंतर्गत मेंढ़ू क्षेत्र एवं थाना चंदपा क्षेत्र के मीताई, नगला भूस और थाना मुरसान अंतर्गत मुरसान कस्बा आदि स्थानों पर स्थित शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के स्टॉक का मिलान किया गया और टेस्ट परचेसिंग के माध्यम से गुणवत्ता जांच की गई। सभी अनुज्ञापियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए कि नियमों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्थित सभी मदिरा दुकानों के साइन बोर्ड ढकवाए गए, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। आबकारी विभाग ने थाना हाथरस गेट एवं कोतवाली क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों, होटलों और परचून दुकानों की भी सघन तलाशी ली। होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने परिसर में किसी को भी शराब का सेवन न करने दें, अन्यथा कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार (हाथरस सदर) एवं अच्छे लाल मिश्र (आबकारी निरीक्षक, सासनी) ने अपने स्टाफ के साथ किया।