Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 01 नवम्बर । जिले के वाहन स्वामियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है कि पुरानी सीरीज के वाहनों के वीआईपी नंबरों का आवंटन अब नीलामी के तहत किया जाएगा। परिवहन विभाग के अनुसार 31 अक्टूबर के बाद नई सीरीज के अंतर्गत वाहनों को नंबर आवंटित किया जाएगा। पुरानी S सीरीज अब लगभग समाप्त हो चुकी है, इसलिए अब बचे हुए वीआईपी नंबरों के लिए वाहन स्वामियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि किसी नंबर के लिए एक से अधिक आवेदन आते हैं तो उसके आवंटन हेतु बोली (नीलामी) प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और वाहन स्वामियों को मनचाहा नंबर लेने में सुविधा मिल सके। वर्तमान समय में जिले की सड़कों पर लगभग 12 लाख वाहन चल रहे हैं, जबकि एक सीरीज में 10,000 से अधिक नंबर जारी किए जाते हैं। ऐसे में नई सीरीज की शुरुआत की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आरटीओ कार्यालय में एस सीरीज समाप्त होने पर अब एयू (AU) सीरीज लागू की जाएगी। इस संबंध में वाहन स्वामी जल्द ही वीआईपी नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आरटीओ प्रशासन हाथरस के लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि एस सीरीज खत्म हो रही है और अब एयू सीरीज लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और किसी नंबर को लेकर यदि प्रतिस्पर्धा होगी तो उसकी नीलामी की जाएगी। इससे वीआईपी नंबरों के आवंटन में होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page